You can get your Visitor Pass online for MFOI-2023.
Showcase your products to thousands of Millionaire Farmers. Stall Booking is open for MFOI-2023
You can get your Visitor Pass online for MFOI-2023.
यदि हम निश्चित रूप से समीक्षा करें तो पाएंगे कि दुनिया भर में अमीर लोगों का किसी भी क्षेत्र में सम्मिलित होना एक गौरव की बात होती है. इसके पीछे का प्रमुख कारण दुनिया भर की मीडिया भी होती है, जो उनके व्यवसाय, खेल, मनोरंजन या कोई भी क्षेत्र में उनकी पहचान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ती है. लेकिन जब हम बात किसान को लेकर करते हैं तो कभी उसे इस योग्य नहीं समझा गया कि हम अन्य मिलेनियर्स की तरह उनको भी इस सम्मान की श्रेणी में ला सकें. लेकिन यह अब और नहीं!
अब भारत में कृषि जागरण जो देश में खेती और कृषि से संबंधित उद्योगों में अपनी पहलों के लिए जाना जाता है. अब हम देश के इतिहास में एक नई तैयारी करने जा रहे हैं. हम “MFOI- भारत के मिलेनियर किसान पुरस्कार 2023” से इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसका प्रमुख उद्देश्य ऐसे किसानों की पहचान को उजागर करना है जिन्होंने अपने कृषि संबंधित क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. फिर उस पहचान का माध्यम उनकी आय में वृद्धि हो या गांव में किसी प्रकार के योगदान से हो या तकनीक को अपनाने से लेकर अच्छी उपज से संबंधित पहचान बनाने तक हो. हम ऐसे युवाओं को उद्यम क्षेत्र के लिए प्रेरित करेंगे.
कृषि जागरण, MFOI के संस्थापक एवम प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक जी की इस पहल से हम उन लोगों की पहचान करेगें जिन्होंने भारत में एक दीप जलाने का प्रयास किया है. कृषि जागरण देश के ऐसे नायकों को 6, 7 और 8 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में सम्मानित करेगा.
इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य उन युवाओं की पहचान करना है जो सभी में श्रेष्ठ हों. हम ऐसे सफल कृषि से संबंधित लोगों को मिलेनियर किसान पुरस्कार 2023 में पुरुस्कृत करेंगे जो मंत्रियों, उद्योगपतियों आदि से अलग कृषि से संबंधित सफल नाम बनाने वाले होगें.
हम देश में एक ऐसे मंच को तैयार करने जा रहे हैं जो आज से पहले कभी भी तैयार नहीं किया गया है. देश के इतिहास में सबसे अलग इस मंच की शरूआत 6 से 8 दिसंबर 2023 से प्रत्येक वर्ष होगी.
हम इस मंच में आपके ब्रांड को शामिल करने और MFOI-2023 के साथ भारत में कृषि क्षेत्र को लेकर एक नए इतिहास को रचने की आशा करते हैं.
MFOI 2023 is jampacked with some of the most prominent personalities as speakers from the Agriculture Industry.
मिलियनेयर किसानों के अंतर्गत श्रेणियां निम्नलिखित हैं. आप 1 से अधिक श्रेणियों में नामांकन के लिए तैयार हैं.